देवेंद्र माझी मेमोरियल क्रिकेट लीग 12 जनवरी से
गोइलकेरा के हाई स्कूल ग्राउंड में वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोइलकेरा क्रिकेट लीग 2025 का 12 जनवरी से आगाज होगा। टूर्नामेंट का फाइनल
गोईलकेरा। गोईलकेरा के हाई स्कूल ग्राउंड में वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोइलकेरा क्रिकेट लीग-2025 का 12 जनवरी से आगाज होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। उसी दिन समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 जनवरी है। टूर्नामेंट के भव्य आयोजन को लेकर समिति की बैठक हुई। जिसमें आयोजन समिति का पुनर्गठन किया गया। टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी करेंगी। विधायक जगत माझी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आयोजन समिति का संरक्षक विधायक जगत माझी हैं। वहीं अध्यक्ष अजय कुमार नायक अध्यक्ष, तारिक अनवर, वसीम खान व अनूप कुमार जायसवाल उपाध्यक्ष, प्रिंस खान सचिव, एजाज अहमद सह सचिव, रंजीत साव कोषाध्यक्ष, सुमित कुमार सेन और इमरान खान सह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। सलाहकार समिति सदस्यों के रूप में अकबर खान, अनंत प्रसाद गुप्ता, सीताराम बेसरा, राकेश गुप्ता, बजरंग प्रसाद, सपन कुमार दत्ता, प्रदीप वाजपेयी, राकेश चौरसिया, शम्स तबरेज खान, अख्तर हुसैन को चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।