Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरGirl missing from Manoharpur returned home after ten days

मनोहरपुर से लापता युवती दस दिनों बाद लौटी घर

मनोहरपुर से लापता युवती करीब दस दिन बाद घर लौटी। गुरुवार को युवती के परिजन संबलपुर स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी संस्था पहुंचे, जहां से युवती को वापस घर लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 28 Feb 2020 02:04 AM
share Share

मनोहरपुर से लापता युवती करीब दस दिन बाद घर लौटी। गुरुवार को युवती के परिजन संबलपुर स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी संस्था पहुंचे, जहां से युवती को वापस घर लेकर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर के बिंजू गांव निवासी शमीर लुगुन की बहन कृष्टीना लुगुन (20) मनोहरपुर में अपने छोटे भाई के साथ रहती थी। कृष्टीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण 17 फरवरी को अचानक लापता हो गई। 22 फरवरी को बामड़ा रेलवे स्टेशन पर पुलिस को कृष्टीना घूमते हुये मिली थी इसके बाद बामड़ा पुलस ने कृष्टीना को संबलपुर की एक एनजीओ परिचय को सौंप दिया था। इसके बाद परिचय संस्था द्वारा युवती को संबलपुर स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी संस्था में रखा गया। मिशनरीज ऑफ चैरिटी संस्था द्वारा युवती के पास से मिले आधार कार्ड में दर्ज पते पर इसकी जानकारी मनोहरपुर में पता करायी। सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन बुधवार को संबलपुर गये और गुरुवार को कागजी कार्यवाही पूरी कर युवती को लेकर मनोहरपुर लौट आये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें