Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsGaruda Cup 2025 Cricket Tournament Kicks Off in Rourkela with 16 Teams

गरुड़ा कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

राउरकेला के इमली मैदान में गरुड़ा कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि जहांगीर हक ने कहा कि राउरकेला में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 19 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
गरुड़ा कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

राउरकेला।इस्पात नगरी राउरकेला के सेक्टर- 7 स्थित इमली मैदान के प्रांगण में सात दिवसीय गरुड़ा कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया। डार्क नाइट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सह चक्रधरपुर रेल मंडल के को-ऑडिनेटर जहांगीर हक ने किया। मौके विशिष्ट अतिथि के रुप में बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री रेश्मा बीबी, समाजसेवी नरेंद्र सिंह कलहात एवं शाजहान खान उपस्थित रहे। मौके पर जहांगीर हक ने कहा महानगर निगम राउरकेला में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच की जरुरत है। उन्होंने राउरकेला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। उद्घाटन मैच एपी एलसी एवं पियारलस मार्कश क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पियारलस मार्क्श ने निर्धारित दस ओवर की बेहतरीन पारी में तीन विकेट खोकर 100 रन का लक्षय रखा। जिसमें जबाब में उतरी एपी एलसी क्लब के खिलाड़ी 99 रन पर सिमट गए। टूर्नामेंट के आयोजन में डार्क नाइट क्लब के अध्यक्ष सिद्धार्थ सरकार, महासचिव रंजीत महाराणा, सह सचिव रीपु सिंह, सचिव रजत साहू एवं कोषाध्यक्ष सुभम नायक समेत कमेटी के सदस्यों में सोनु कुमार, बबलू कुमार, प्रथम कुमा विश्वजीत, राजन कुमार, राकेश कुमार आदि सराहनीय योगदान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें