Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरFree Health Check-up Camp Organized in Chandamari Chaakdharpur

चांदमारी में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 215 लोगों का हुआ जांच

चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 चांदमारी में शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 215 लोगों ने जांच करवाई और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 22 Nov 2024 03:59 PM
share Share

चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 चांदमारी में शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान 215 लोगों ने अपनी जांच करवाई और उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में मरीजों का ब्लड टेस्ट, यक्ष्मा, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, मलेरिया, शुगर आदि की जांच की गई। वहीं बीमार मरीजों को उचित सलाह के साथ-साथ मुफ्त दवा का वितरण किया गया। शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंगलाटांड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ रॉय, डॉ आकाश रॉय, अटल क्लिनिक कुंभाटोली की डॉ सीमा घोष, कनक महतो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक तुबीद, स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कपूर, पारा मेडिकल स्टाफ मनोज कुराल, एएनएम स्टाफ गायत्री कुमारी, पद्मा कुमारी, मुक्ता कुमारी, मालती कुमारी, जानबी कुमारी आदि उपस्थित थे। जिला के आरसीएच पदाधिकारी डॉ मीनू कुमारी द्वारा शिविर का अनुश्रवण किया गया। जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के निगरानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सहिया, सेविका, महिला आरोग्य समिति तथा वार्ड पार्षद के द्वारा विशेष सहायता दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें