Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsFour Arrested in Manoharpur for Minor s Sexual Harassment and Extortion

नाबालिक से छेड़खानी में गांव के मुंडा सहित चार को जेल

मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक से जबरन छेड़खानी करने,जान से मारने की धमकी देने व फोन से माध्यम से जबरन पैसा छीनने के आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 15 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिक से छेड़खानी में गांव के मुंडा सहित चार को जेल

मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से जबरन छेड़खानी करने, जान से मारने की धमकी देने व फोन के माध्यम से जबरन पैसा छीनने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में उंधन गांव का मुंडा राज महतो (21), कमल महतो (28), सूरज महतो (24) व खुशवंत महतो (19) शामिल है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चारो आरोपियों ने बिगत 24 जनवरी को पीड़िता को जबरन कमरे से बाहर बुला कर उसके साथ छेड़खानी किया, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके मोबाइल से पैसे छीनने की कोशिश किया। वहीं, घटना के बाद बीते 13 फरवरी को नाबालिग ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने मामले में कांड संख्या 06/25 धारा 74, 115, 309, 351 व पॉक्सो अधिनियम की धारा 8 /10 /12 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ़्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें