Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsFormation of Chirya Unit by Kolhan Paan Samaj Kalyan Committee

चिरिया में हुई कोल्हान पान समाज की बैठक

चिरिया के रवींद्र भवन परिसर में कोल्हान प्रमंडल पान समाज कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में चिरिया इकाई का गठन किया गया, जिसमें मुन्नी लाल केसरी को अध्यक्ष, मनोज दास को सचिव, गुलाबी दास को कोषाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 2 Dec 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

चिरिया।चिरिया के रवींद्र भवन परिसर में कोल्हान प्रमंडल पान समाज कल्याण समिति की केंद्रीय अध्यक्ष मोती लाल दास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें चिरिया इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मुन्नी लाल केसरी को अध्यक्ष, सचिव मनोज दास तथा कोषाध्यक्ष गुलाबी दास और उप कोषाध्यक्ष गोलोरिया दास को बनाया। पूरे चुनाव प्रक्रिया में प्रवेक्षक के रूप में कोल्हान पान समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मोती लाल दास शामिल थे । चुनाव के उपरांत बैठक में समाज के उत्थान पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक में चिरिया पंचायत के दर्जन भर से ज्यादा स्वजातिय परिवार शामिल थे। बैठक में केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार दास ने समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की। बैठक में चिरिया पंचायत के साथ मनोहरपुर, आनंदपुर प्रखंड के भारी तादाद में समाज के लोग शामिल थे। जिसमें उत्तम दास, अर्जुन दास, दिलीप दास, मधु दास, मुनिलाल दास, प्रिति मालुवा, लक्ष्मण दास, चैतु ताँती, जोगेश्वर दास,भोले शंकर दास, क्रिष्णा दास, मनोज कुमार दास, लक्ष्मी तांती,विनोती दास, कल्पना दास आदि शामिल हुये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें