वन विभाग ने छापेमारी कर पिकअप वाहन में लदे एक लाख कीमत की सागवान लकड़ी को किया जब्त
सोनुवा के संतरा रेंज के वन कर्मियों ने गोइलकेरा-चाईबासा सड़क पर छापेमारी कर एक अवैध लकड़ी लदे पिकअप वाहन को जब्त किया। पिकअप में 13 पीस सागवान लकड़ी थी, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। वाहन चालक फरार...
सोनुवा।सोनुवा स्थित कोल्हान वन प्रमंडल के संतरा रेंज के वन कर्मियों ने गस्ती के दौरान शुक्रवार देर शाम को गोइलकेरा-चाईबासा सड़क के सायतवा नाला के पास छापेमारी कर एक अवैध लकड़ी बोटा लदे पिकअप वाहन को जब्त किया। जांच के दौरान पिकअप वाहन संख्या जेएच 05जे 3073 में 13 पीस अवैध सागवान लकड़ी बोटा लदा हुआ था। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। जिसके बाद वन विभाग द्वारा मामले की जांच में जुट गई। है। वन कर्मियों के मुताबिक शुक्रवार शाम को उनकी गस्ती टीम गोइलकेरा-चाईबास सड़क के झिलरुवा क्षेत्र में गस्ती पर थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन वन विभाग के गस्ती टीम के द्वारा रोके जाने पर नहीं रुकी। जिसका पीछा करने पर पिकअप वाहन चालक सायतवा नाला के पास वाहन छोड़ कर फरार हो गया। जांच में के दौरान वाहन मालिक के नाम करमु महतो पिता - शिव चरण महतो पता चल रहा। वन कर्मियों ने बताया मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।