जोनुवा में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन ,माताल ग्रुप रंगा साई टीम बने विजेता
बंदगांव के ओटार पंचायत के जोनुवा फुटबॉल मैदान में मागे पर्व के अवसर पर दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल में माताल ग्रुप रंगा साई टीम ने 3 गोल दागकर जीत हासिल की। विधायक प्रतिनिधि...
बंदगांव- ओटार पंचायत के जोनुवा फुटबॉल मैदान में मागे पर्व के अवसर पर दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख पीटर घनश्याम तियु उपस्थित थे।फाइनल मुकाबला माताल ग्रुप रंगा साई टीम और होनहागा स्टार के बीच खेला गया।निर्धारित समय पर माताल ग्रुप रंगा साई टीम ने 3 गोल दाग कर विजेता बना। जबकि होनहागा स्टार शिर्फ़ 2 गोल ही बना कर उपविजेता बना। तीसरा स्थान रोशन एफसी,चौथा स्थान हाईबुरु एन्ड हाईबुरु टीम एवं पांचवा स्थान खैरुडीह एफसी टीम रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथुन गागराई ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों की कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी देश विदेश में खेल कर अपना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। झारखंड सरकार ऐसी खिलाड़ियों को चिन्हित कर उनका भविष्य सवार रही है।मौके पर पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के हर खिलाड़ीयों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी काफी महत्व है। आज के युवा पीढ़ी खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य बना रहे हैं। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने शरीर के ऊपर ध्यान देते हुए खेल पर फोकस करना चाहिए। इस मौके पर सुनील लागुरी, गाब्रिएल बोदरा,संग्राम गागराई,साधुचरण बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।