Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsFive Injured in Two Road Accidents in Manoharpur Including Woman

दो अलग अलग दुर्घटना में महिला समेत पांच घायल,दो रेफर

मनोहरपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल रघुनाथ दास और एक अज्ञात महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। पहले हादसे में बाइक की टक्कर और दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 15 Jan 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on

मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत हुए दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए है। घायलों में एक अज्ञात महिला समेत चिड़िया थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय रघुनाथ दास, 34 वर्षीय विक्रम लागूरी, टीमरा निवासी 25 वर्षीय एनोस चेरवा, व 22 वर्षीय सोनपोखरी निवासी अमित गुड़िया शामिल है। जहां गंभीर रूप से घायल रघुनाथ दास व अज्ञात महिला को मनोहरपुर सीएचसी से बेहतर ईलाज केलिए रेफर कर दिया गया है।पहली घटना बीते मंगलवार की देर 9 बजे घटी जहां चिड़िया थाना क्षेत्र के बिरसा चौक में अपने अपने बाइक से जा रहे रघुनाथ दास व विक्रम लागूरी की सीधी टक्कर हो गई। जहां विक्रम लागुरी को अंदुरीन चोटे लगी जबकि रघुनाथ को सर व चेहरे में गंभीर चोट लगी। दोनों को बाद में ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां रघुनाथ को.प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया।दूसरी घटना बुधवार की दोपहर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर चौक के समीप घटी। जहां सड़क पर पैदल जा रही एक अज्ञात महिला को बाइक में सवार युवकों ने सीधी टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है की बाइक में सवार एनोस व अमित मनोहरपुर की ओर रहे थे। जबकि महिला सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान बाइक ने महिला को सीधी टक्कर मार दिया। जिससे महिला के चेहरे में गंभीर चोट लग गई। बाद में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां महिला को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया। जबकि युवको को ईलाज कर चोड़ दिया गया। वहीं घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें