मालगाड़ी के इंजन में आग देख ट्रेन रोकी, आधे घंटे बंद रहा रेलवे क्रॉसिंग
गोइलकेरा। हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में गोइलकेरा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर सड़क यातायात बाधित हो गया। रेलकर्मियों ने...
गोइलकेरा।हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के इंजन के निचले हिस्से में आग देखे जाने के बाद ट्रेन रोक दी गई। गोइलकेरा के लेवल क्रॉसिंग में ट्रेन के रुकते ही फाटक भी आधे घंटे तक बंद रहा। जिससे गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग के सड़क यातायात बाधित रही। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9.55 बजे डाउन लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या एचएल-बीसीएन बीएक्सजे के गोइलकेरा पहुंचते ही चलती गाड़ी में रेलकर्मियों ने आगे से दूसरे नंबर की इंजन के नीचे आग और धुंआ उठते देखा। तुरंत इसकी सूचना गार्ड और क्रू मेंबर को दी गई। जिसके बाद चालक दल ने मालगाड़ी को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक दिया। इसके बाद गार्ड ने इंजन की जांच की और उसे बंद करवा दिया। मालगाड़ी को अगले और बैकिंग इंजन के सहारे आगे बढ़ाया गया। जिसके बाद करीब 10.22 बजे रेलवे क्रॉसिंग क्लियर हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।