गोइलकेरा के दलकी में तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को रौंदा, मौत
गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 30 वर्षीय अनिल नायक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे रोक लिया, लेकिन चालक भागने में...
गोइलकेरा,संवाददाता गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी गांव स्थित चौक में रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को रौंद दिया। हादसे में राहगीर 30 वर्षीय अनिल नायक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे रोक लिया। हालांकि ट्रक चालक गाड़ी को खड़ी करने के बाद वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गोइलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची ।और मृतक के शव को बरामद कर लिया। सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार देर शाम गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग में दलकी के पास 10 चक्का ट्रक ने सड़क पर चल रहे अनिल नायक को पीछे से धक्का मारते हुए रौंद डाला। अनिल मोबाइल फोन पर बात करते हुए सड़क पर पैदल चल रहे थे। ट्रक संख्या एमएच 40, सीएम/4123 मनोहरपुर की ओर जा रहा था। युवक को धक्का मारने के बाद ट्रक चालक वाहन को तेज गति से ही भागने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आगे सड़क किनारे अवस्थित गांव पटनिया के मुंडा को दी। जिसके बाद पटनिया के ग्रामीणों ने वाहन को सामने आते देख उसे रोक लिया। ग्रामीणों से खुद को घिरते देख ड्राइवर ट्रक को खड़ी कर भाग खड़ा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।