Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsEnhanced Security Measures at Chakradharpur Railway Station After Pahalgam Terror Attack

रेलवे स्टेशन में सुरक्षित यात्रों को आरपीएफ ने चलाया विशेष अभियान

जम्मू काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने विशेष सुरक्षा अभियान शुरू किया है। यात्रियों को संदिग्ध लोगों और सामानों की जांच के लिए जागरूक किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 27 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन में सुरक्षित यात्रों को आरपीएफ ने चलाया विशेष अभियान

चक्रधरपुर।जम्मू काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल में आरपीएफ की ओर से स्टेशनों में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ ने स्टेशनों पर ट्रेनों में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखना शुरु कर दिया है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी के एक टूकड़ी के द्वारा शनिवार देर शाम को संयुक्त रुप से हेल्प लाईन नंबर 139 के द्वारा किए जाने वाले सहायता की यात्रियों को जानकारी दी गई। सफर के दौरान अंजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तुएं न लेने के लिए यात्रियों को जागरुक कराया गया। अंजान व्यक्तियों से खाने पानी के सामान का उपयोग नहीं करने के लिए यात्रियों को कहा गया क्योंकि उसमें नशीला पदार्थ या जहर मिला हो सकता है। ट्रेनों में जहरखुरानी या नशाखुरानी की घटनाएं अक्सर ट्रेनों में देखने को मिलता है जिसके फलस्वरुप यात्रियों को इससे सावधान कराया गया। इसके अलावा ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ, स्टोव, गैस सिलेंडर,पटाखा इत्यागि विस्फोटक पदार्थ न ले जाने के लिए जागरुक कराया गया। ट्रेनों में चोरी, छिनतई, बर्थ में यात्रियों का किसी भी प्रकार का सामान छूट जाने पर यात्रियों को 139 सहायता नंबर में कॉल करके आरपीएफ को जानकारी देने का आह्वान किया। आरपीएफ के द्वारा आपरेशन अतिथि के तहत यात्रियों का गलती से छूटा हुआ सामान ढूंढ कर यात्रियों तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। ट्रेनों के पायदान में बैठकर यात्रा न करने के लिए यात्रियों को जागरुक कराया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, वीआईपी गेट, प्लेटफार्मो एवं खासकर बंगलूरु, पूणे सहित अन्य राज्यों को महत्वपूर्ण स्टेशनों में लंबी दूरी तय करने वाले ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को जागरुक कराया गया। यात्रियों को किसी प्रकार का परेशानी या किसी अज्ञात लोगों के कारण असहजता महसूस होने पर वे 139 हेल्प नंबर का उपयोग कर आरपीएफ को शिकायत पहुंचाने का आह्वान किया। यह अभियान चक्रधरपुर आरपीएफ के थाना प्रभारी कमलेश कुमार सोरेन के निर्देश पर सब इंस्पेटर ज्योति कुमारी के नेतृत्व में किया गया जिसमें आरपीएफ के आर र्मूमू, डिंपल कुमारी, बासना बाला, मोमिता बरेई, रुपाली विश्वास, बीएस हेब्रंम सहित जीआरपी के जवान शामिल थे।

ट्रेनों में यात्रियों के संदिग्ध सामानों की हुई जांच

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेनों में आरपीएफ की टीम से संयुक्त जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत ट्रेनों में लावारिश पड़े बैग, सामानों, यात्रियों के संदिग्ध सामानों की मेटल डिटेक्टर (एसएसएमडी) उपकरण से जांच की गई। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से होकर गूजरने वाली अप और डाउन लाईन में चलने वाली ट्रेनों में यह जांच अभियान चलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें