Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsElephants Rampage in Anandpur Destroy Homes and Anganwadi Center

हाथियों ने आनंदपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र सहित तोड़े चार घर

आनंदपुर में दो हाथियों के झुंड ने बागचट्टा, गुड़गांव और गोंदपुर में चार घरों और आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़ दिया। घटना सोमवार रात को हुई, जब हाथियों ने अचानक गांव पर धावा बोला। वन विभाग ने मुआवजे का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 1 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on

आनंदपुर, संवाददाता । दो हाथियों के झुंड ने पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के बागचट्टा, गुड़गांव और गोंदपुर में आंगनबाड़ी केंद्र समेत चार लोगों के घर को तोड़ दिया। घटना सोमवार देर रात एक बजे के आसपास की है। मंगलवार को वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हाथी द्वारा तोड़े गए घर और आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया और पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजा को लेकर आश्वासन भी दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक दंतेल समेत दो हाथी के झुंड ने सोमवार आधी रात अचानक गांव में धावा बोल दिया। हाथियों ने बागचट्टा में भीम हेंब्रॉम, गुड़गांव स्कूल टोली निरल किसपोट्टा, अर्जुन खलखो, गोंदपुर में मनोरंजन जोजोवार और गोंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र को बुरी तरह से झतिग्रस्त कर दिया। गोंदपुर के मनोरंजन जोजोवार ने बताया की लगभग 12 से 1 बजे के बीच दो हाथियों में एक दंतेल हाथी ने उसके घर में धावा बोल दिया। घर पर वह अकेले सोए हुए थे, हाथी ने दीवार तोड़ कर घर में रखे लगभग 20 किलोग्राम चावल चट कर गया। इधर, मनोरंजन ने खटिया के नीचे छुप कर अपनी जान बचाई। हाथी उसके घर को झतिग्रस्त करने के बाद 50 कदम की दूरी में स्थित गोंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र भवन में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने केंद्र में लगे एक लोहे के खिड़की को तोड़ दिया। वहीं ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़कर पास की जंगल की ओर भगा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें