रोबोकेरा पंचायत में हाथियों का आतंक, कई घरों को तोड़ा
आनंदपुर के रोबोकेरा पंचायत में मंगलवार रात दो हाथियों ने उत्पात मचाया। गोयराबेड़ा गांव के घरों और स्कूल के पाकशाला को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को मुआवजा देने का...
आनंदपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र के आनंदपुर प्रखंड के रोबोकेरा पंचायत के विभिन्न गांव में मंगलवार की देर रात दो हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान गोयराबेड़ा गांव के खड़िया टोला में बिलयम सोरेन, अजित टेटे, संतोष सोरेन के घर को तोड़ दिया और संदीप लुगुन, जोसेफ लुगुन के घर के बाहर पुआल के मचान को तोड़ दिया। साथ ही गोयराबेड़ा के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पाकशाला का दरवाजा और खिड़की तोड़कर एक क्विंटल चावल खा गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को वन विभाग के अधिकारी और फॉरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंचकर हाथी द्वारा तोड़े गए घर और स्कूल भवन के पाकशाला का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजा को लेकर कार्रवाई करते हुए आश्वासन भी दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एक दंतैल समेत दो हाथी ने मंगलवार की देर रात अचानक गांव में आ गया और जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मस्कत के बाद हाथी को भगाने में सफल हुए। वहीं इसके बाद गांव के ग्रामीण एकजुट होकर गांव के स्कूल भवन में बैठ कर रात जगह कर सुबह कर दिया। ग्रामीणों का कहा है कि पिछले एक माह से हाथी की आतंक से कई गांव के ग्रामीण परेशान हैं। इसको लेकर वन विभाग से मांग की है कि जंगल क्षेत्र में बसे गांव के लोगों को टॉर्च और फटाका उपलब्ध कराया जाए ताकि थोड़ा बहुत लोगों को भगाने में मदद मिल जाएगा। वहीं वन विभाग की अधिकारी ग्रामीणों को हुए नुकसान का जल्द मुआवजा दिलाने की कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।