गितिउली में हाथी ने बृद्धा को घर से बाहर निकाल पटक कर मार डाला
पोड़ाहाट वन क्षेत्र के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत के गितिउली गांव में एक 60 वर्षिय वृद्ध महिला को हाथी ने घर से बहार निकाल कर पटक- पटक कर
आनंदपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट वन क्षेत्र के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत गितिउली गांव में एक 60 वर्षिय वृद्ध महिला को हाथी ने घर से बहार निकाल कर पटक-पटक कर मार डाला। घटना सोमवार देर रात की है। मृतक बुधनी सुलांकि गुदड़ी थाना क्षेत्र के गितिउली गांव की रहने वाली है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 1 माह से आनंदपुर गोइलकेरा व गुदड़ी थाना क्षेत्र में झुंड से बिछड़े एक दतेले हाथी के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं। सोमवार की देर रात दतेले हाथी ने गितिउली गांव में रात के अंधेरे में आकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान घर में सो रही बुधनी सुलांकि के ऊपर अचानक हमला कर दिया। इसके कारण वो घर से भाग नही सकी और हाथी ने उसे घर से बहार निकाल कर आंगन में पटक पटक कर मार डाला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मंगलवार को वन विभाग को दिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पोड़ाहाट वन क्षेत्र के अधिकारी व फॉरेस्ट गार्ड घटना स्थल पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मृतक के आश्रितों को 20 हजार रुपए मुवाज देकर अन्य मुवाजे की राशि जल्द दिलाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। मौके पर अभिषेक कर, पवन सरदार, गुरुचरण सांडिल, जितेन्द्र सिंह सरदार, विशाल सिंह, माखनलाल टुडू, बिस्वनाथ महतो समेत अन्य वनरक्षी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।