Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरElection Commission Inspects Polling Stations in Manoharpur for 2024 Assembly Elections

मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षक ने लिया जायजा

मनोहरपुर में विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक एस प्रभाकर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बिजली, फर्नीचर, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाओं की उपलब्धता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 7 Nov 2024 02:10 AM
share Share

मनोहरपुर। विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 55 मनोहरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक एस प्रभाकर के द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर एवं गोईलकेरा स्थित अलग-अलग मतदान केंद्र एवं कलस्टर परिसर का संलग्न पदाधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रेक्षक के द्वारा प्रत्येक केंद्र पर उपलब्ध संसाधन जैसे- बिजली, चार्जिंग सॉकेट, फर्नीचर आदि के अलावे पेयजल, शौचालय की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता एवं अन्य मूलभूत व आधारभूत संरचना का जायजा लिया गया। अवलोकन के दौरान प्रेक्षक के द्वारा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने तथा मतदान प्रक्रिया संचालन के लिए निर्धारित सभी मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें