Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरElderly Woman Dies After Falling from Train Tracks in Manoharpur Safety Concerns Raised

रेल पटरी पार कर रही महिला नदी में गिरी,मौत

मनोहरपुर में 65 वर्षीय महिला सुकुरमनी कुजूर ट्रेन पटरी पार करते समय गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रोज पटरी पार करते हैं, जबकि पुल निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है। लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 20 Nov 2024 10:25 AM
share Share

मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के साइडिंग स्थित थर्ड लाइन होकर मनोहरपुर की ओर आ रही वृद्ध महिला पटरी किनारे से अनियंत्रित होकर गिर गई,जिससे महिला की मौत हो गई। मृत 65 वर्षीय महिला का नाम सुकुरमनी कुजूर है,वो रबंगदा गांव की रहने वाली है ।जानकारी के अनुसार महिला रेल पटरी पार कर रही थी,इसी दौरान तेज रफ़्तार में एक ट्रेन आने लगी। पटरी के किनारे जगह नहीं होने से महिला अनियंत्रित होकर पटरी से लगभग 40 फुट नीचे गिर गई। जिससे महिला की मौत हो गई। जान जोखिम में डाल कर सैकड़ो लोग रोज पटरी पार करते है :-

ज्ञात हो की साइडिंग,पुरानापानी,रबंगदा आदि गांवो से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण रोजाना जान जोखिम में डाल कर रेल पटरी पार करते है। इसमें स्कूली बच्चे, नौकरी पेशा,रोजगार करने वाले,मजदूर,ग्रामीण सभी कोई रोजाना रेल पटरी पार कर मनोहरपुर की ओर जाते है। इसमें साईकिल,बाइक लेकर भी ग्रामीण पटरी पार करते है। ऐसे में अक्सर ट्रेन आने से जान का डर लगा रहता है। ग्रामीणों का कहना अक्सर ऐसी घटनाये घटती रहती है।

घूम कर जाने में ढ़ाई किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है :-

ग्रामीणों ने बताया की साइडिंग,पुराना पानी समेत जितने आस पास के गांव के लोग है सभी कोई पटरी पार कर ही मनोहरपुर आते है। डाउन लाइन व अप लाइन के समीप पहले की तरह लोहा पुल बना हुआ है, पर पुल तक जाने के लिए भी ग्रामीणों को रेल लाइन पार करना पड़ता है। इसी लिए ग्रामीण पुल तक नहीं जाकर थर्ड लाइन होकर आना जाना करते है। ग्रामीणों ने बताया की मेन रोड होकर जाने में ग्रामीणों को मनोहरपुर तक लिए ढ़ाई किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है, और यहां से शॉर्टकट और समय के

बचत के लिए लोग पटरी का इश्तेमाल करते है।

वर्षों से है पुल की मांग :-

ग्रामीणों ने बताया की यहां से पुल निर्माण की मांग वर्षों से है पर आज तक पूरी नहीं हुई। थर्ड लाइन के निर्माण के समय भी रेल प्रशासन द्वारा पुल का निर्माण करने का आश्वासन दिया था पर,आज कर निर्माण नहीं हुआ। न ही इसके लिए किसी ने कोई पहल किया।

ग्रामीणों में भी है जागरूकता की कमी :-

वहीं पटरी पार करने को लेकर ग्रामीणों में भी जागरूकता की कमी है। नियमों के अनुसार समय बचाना हो या जल्दबाजी हो ग्रामीणों को मुख्य सड़क का ही इश्तेमाल करना चाहिए,ताकि किसी को भी कोई जान का डर न रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें