जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना
आनंदपुर थाना क्षेत्र में सोसो साहू (65) और उनकी पत्नी विनोदनी देवी (60) के साथ जमीन विवाद के चलते कुंदन सिंहदेव द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। विनोदनी देवी ने मनोहरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई...
आनंदपुर । आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के नारायण टोला निवासी सोसो साहू (65) और उनकी पत्नी विनोदनी देवी (60) के साथ जमीन विवाद में आनंदपुर निवासी कुंदन सिंहदेव नामक युवक द्वारा मारपीट करने का एक मामला थाना पहुंचा। मामला मंगलवार सुबह की है। वहीं पीड़िता विनोदनी देवी ने मनोहरपुर थाना में सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा से कुंदन सिंहदेव द्वारा उसके साथ की गई मारपीट को लेकर शिकायत की है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत आवेदन दिया गया है। इससे पहले पीड़िता ने आनंदपुर थाना में शिकायत दर्ज करने गई थी। लेकिन थाना प्रभारी ने शाम में आने के लिए कहा था। इसके चलते पीड़ित पति और पत्नी मनोहरपुर सर्किल इंस्पेक्टर के पास चल गए। दूसरी ओर पीड़िता विनोदनी देवी और पति सोसो साहू ने जानकारी देते हुए बताया की जिस जमीन पर वो रहते हैं, करीब तीस साल पूर्व मनोहरपुर के तिरला निवासी भरत सिंहदेव के नाम पर था। भरत सिंह को सोसो साहू के परिवार वालों ने वर्ष 1969 में अप्रैल माह में कुछ लेने-देन कर एकरनामा बनाकर दिया था। इसका पीड़ित परिवार के पास प्रमाण भी है। इसके बाद से सोसो अपने परिवार के साथ घर बना कर रहने लगे। इस बीच उसी जमीन को भरत सिंहदेव के परिवार वालों ने जमशेदपुर निवासी विनोद सिंह नामक व्यक्ति को बेचा गया था। हलांकि जमीन विवादित होने के कारण विनोद ने ली हुई जमीन को कुंदन सिंहदेव को बेच दिया। गौरतलब है की विनोद सिंहदेव से जमीन खरीदने के पश्चात कुंदन सिंहदेव मालिकाना हक जमा रहा है। लेकिन पीड़िता ने आरोप लगाया है की घर से हटाने के लिए उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई है।
कुंदन सिंहदेव ( वकील) ने हमको घर से निकलने के लिए कहा, चप्पल से मारा और गाली गलौज भी किया और कहा कि तुमको जहां जहा जाना है जाओ थाना जाना है जाओ, कुछ नहीं होगा। मैं और मेरे पति आनंदपुर थाना में शिकायत दर्ज करने गए थे मगर थाना प्रभारी ने हमें शाम में आने को कहा तो हमने मनोहरपुर में इंस्पेक्टर के पास लिखित शिकायत की है।
-विनोदनी देवी, पीड़िता, नारायण टोला आनंदपुर निवासी।
मैंने महिला के साथ कोई मारपीट नहीं की है, मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। वो जमीन हमने विनोद सिंह से ली थी। उन दंपति को जमीन खाली करने के लिए बोला गया था।
- कुंदन सिंहदेव, आनंदपुर निवासी
पीड़ित महिला ने मारपीट करने की शिकायत लेकर आई थी, उन्हें शाम में बुलाया गया है। उसके बाद मामले की जांच की जाएगी उसके पश्चात ही मामला दर्ज किया जाएगा।
- प्रिंस झा, थाना प्रभारी आनंदपुर।
फोटो संख्या-09-मारपीट की शिकायत करने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।