ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर पोड़ाहाट स्टेडियम में हुई बैठक
चक्रधरपुर में ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष शकिल अहमद खान और संचालक मंगल सरदार ने भाग लिया। बैठक में ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उचित मूल्य निर्धारण, यातायात नियमों का...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पोड़ाहाट स्टेडियम में रविवार को ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक अध्यक्ष शकिल अहमद खान व संचालक मंगल सरदार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने ई-रिक्शा चालकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा किया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि उचित मूल्य निर्धारण कर ई-रिक्शा चलाने, यातायात संबंधी सभी नियम काननू का पालन करने, चक्रधरपुर नगर परिषद के नीति निर्देशों का पालन करने, चक्रधरपुर नगर परिषद टैक्स से संबंधी पर चर्चा की गई। साथ ही ई-रिक्शा चालक संघ को मजबूती के लिए समय-समय पर बैठक करने, किसी तरह की समस्या होने पर संघ के व्हाट्सग्रुप बनाकर सूचित करने, ई-रिक्शा सार्वजनिक चार्जिंग प्वांइट बनाने, आम पब्लिक की सुविधा के मद्देनजर नगर परिषद जगह-जगह पर ई-रिक्शा स्टैंड निर्धारित करने तथा ई-रिक्शा चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु चक्रधरपुर में कैंप लगाने की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।