E-KYC Drive Initiated for Ration Card Holders in Chakradharpur राशन कार्डधारियों एवं परिवार के सभी सदस्यों का करना हैं ई-केवाईसी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsE-KYC Drive Initiated for Ration Card Holders in Chakradharpur

राशन कार्डधारियों एवं परिवार के सभी सदस्यों का करना हैं ई-केवाईसी

चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी कार्डधारियों और परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी करवाने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 20 March 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
राशन कार्डधारियों एवं परिवार के सभी सदस्यों का करना हैं ई-केवाईसी

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने चक्रधरपुर के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक किया। बैठक कर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश दिया कि कार्डधारियों और परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। केवाईसी उन्हीं लोगों का करवाना हैं जिनका राशन कार्ड में नाम हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से एक सप्ताह तक ई-केवाईसी सप्ताह चलेगा। इस दौरान छूटे हुए सारे लोगों का ई-केवाईसी करना लेना हैं। जो लोग बाहर रह रहें हैं उनसे भी संपर्क कर ई-केवाईसी किया जा सकता हैं। इसके लिए सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को जानकारी दी गई। साथ ही वृद्ध लोगों की भी सूची तैयार करना हैं। उसमें परिवार के सदस्यों का हस्ताक्षर होगा। ताकि किसी गलत लोग उनका फायदा न उठा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों का भी राशन कार्ड बनाना हैं। इसके लिए दुकानदारों को निर्देश दिया गया हैं। साथ ही सभी राशन डीलर समय पर धोती-साड़ी का वितरण सुनिश्चित करें। धोती-साड़ी के साथ-साथ राशन भी कार्डधारियों को समय पर वितरण करें। ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी जानकारी दें। वहीं जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सभी कार्डधारियों की सूची उपलब्ध करवा दी गई हैं जिनका ई-केवाईसी करवाना हैं। बैठक में काफी संख्या में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें