Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरDonated with reverence in the bathing of Makar crowds gathered in temples

मकर स्नान कर किया श्रद्धाभाव के साथ किया दान, मंदिरों में उमड़ी भीड़

पोड़ाहाट अनुमंडल में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने सुबह नदी-तालाबों में स्नान कर मंदिर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 15 Jan 2021 05:52 PM
share Share

पोड़ाहाट अनुमंडल में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने सुबह नदी-तालाबों में स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही श्रद्धाभाव के साथ दान-पुण्य किया। इसके बाद घरों में बने तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। पर्व के अवसर पर लोगों ने नये कपड़े पहन घर के ईष्ट देवताओं की पूजा की। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व को लेकर धूम रही। पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। दक्षिण भारतीय लोगों ने पोंगल का त्योहार मनाया। बुधवार रात तेलगु समाज के लोगों ने बोगी भी जलायी। गुरुवार को इडली पर्व मनाकर पर्व की शुरुआत की गई। अनुमंडल के मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा, बंदगांव, सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर पोड़ाहाट अनुमंडल के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से ही पूजा के लिए लोग पहुंचे गए थे। चक्रधरपुर के टाउन काली मंदिर, श्मशान काली मंदिर, संतोषी मंदिर, इतवारी बाजार शिव मंदिर, बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर, सोनुवा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के अलावे अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इसी तरह अनुमंडल के अन्य प्रखंडों में मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माथा टेका। अनुमंडल के चक्रधरपुर समेत अन्य स्थानों पर गुरुवार को पंडाल निर्माण कर टुसू की प्रतिमा स्थापित की गई। चक्रधरपुर की हरिजन बस्ती, आरपीएस कॉलेज के पीछे, बारा खोली, धतकीडीह, सिमीदीरी, आसनतलिया, पदमपुर समेत अन्य स्थानों पर टुसू प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। गोईलकेरा के धतकीडीह, पुराना गोईलकेरा आदि स्थानों पर टुसू का त्योहार मनाया गया। सोनुवा, मनोहरपुर, आनंदपुर, बंदगांव में भी विभिन्न स्थानों पर पंडाल का निर्माण कर टुसू प्रतिमा स्थापित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें