बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दीपावली : बीके मानिनि
ब्रह्माकुमारिज पाठशाला चक्रधरपुर की संचालिका बीके मानिनि ने कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । वे चक्रधरपुर स्थित
चक्रधरपुर, संवाददाता । ब्रह्माकुमारिज पाठशाला चक्रधरपुर की संचालिका बीके मानिनि ने कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। वे चक्रधरपुर स्थित ब्रह्माकुमारिज पाठशाला परिसर में आयोजित दीपोत्सव पर बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमें मर्यादा, सत्य, कर्म और सद्भावना का संदेश भी देता है। इसके पूर्व बीके मानिनि के द्वारा परमात्मा पिता के महावाक्य को सुनाई, जबकि संदेशी बनकर परमात्मा को भोग भी स्वीकार कराई। इसके बाद उपस्थित सभी ब्रह्मावत्सों ने सामूहिक रूप से दीप का प्रज्वलन कर सकारात्मक ऊर्जा के संचार करने में अपना योगदान दिया। मौके पर सुसज्जित देवी लक्ष्मी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षु संगीता, गीता, वीणा, सुशीला, बालेमा, सुशीला, पुतुल, छाया, सुदेवी, रीता, राम भरत, ओड़ेया, राजू, अनिल, उपेंद्र, दीपू ने मुख्य भूमिका निभाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।