डीसी एसपी पहुंचे गोईलकेरा, मुंडा मानकी सहित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कर रहे है बैठक
पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त और एसपी समेत कई अधिकारी गोईलकेरा पहुंचे। यहां उन्होंने मुंडा मानकी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ ग्रामीणों का सेंदरा...
चक्रधरपु।पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर के अलावा पोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के एसडीओ श्रृति राजलक्ष्मी, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एएसपी अभियान पारस राणा, एसडीपीओ नलिन कुमार मरांडी समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी बुधवार की देर रात गोईलकेरा पहुंचे, जहां गुरुवार को गोईलकेरा प्रखंड सभागार में प्रखंड के मुंडा मानकी सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है। बतादे कि गोईलकेरा, गुदड़ी, सोनुवा और आनंदपुर सहित पूरा जंगल महल का ईलाका इन दिनों अशांत है और ग्रामीणों द्वारा पिछले दस दिनों से पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ सेंदरा अभियान चला रहे है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई उग्रवादियों का सेंदरा किया गया है। वहीं ओडिशा के रायरंगपुर के दो बैल व्यापारी भी ग्रामीणों के शिकार होने की बात कही जा रही है। जिससे डीसी एसपी का दौरा काफी महत्वपुर्ण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।