सेविकाओं के बीच मेडिकल किट का वितरण
चक्रधरपुर के प्रखंड कार्यालय में बाल विकास परियोजना कार्यालय ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए मेडिकल (एएनसी) किट और बर्तन किट बांटे। सीडीपीओ बिंदु कुमारी के नेतृत्व में सेविकाओं को दो सेट बर्तन और एक सेट...
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविकाओं के बीच मेडिकल (एएनसी) किट तथा बर्तन किट बांटे गए। प्रभारी सीडीपीओ बिंदु कुमारी के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका को दो सेट बर्त्तन किट तथा एक सेट मेडिकल किट बांटा गया। स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए अनुमोदित प्रसव पूर्व जांच कीट (एएनसी किट) जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के शासी परिषद एवं प्रबंधकीय समिति की ओर से दिया गया है। मौके पर महिला पर्यवेक्षक स्वाती मिंज, कर्मी डेनियल मुर्मू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।