Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDinkar Sharma s Magical Performance at Rang Mati Manush Festival 2025 in West Bengal

दिनकर की प्रस्तुति देख दर्शकों की आंखें हुई नम

चक्रधरपुर के रंगमंच कलाकार दिनकर शर्मा ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में रंग माटी मानुष उत्सव 2025 में अपनी कहानी 'मेरे होने का मतलब' की प्रस्तुति दी। दर्शकों की आंखें नम हो गईं और सभी उनकी भावनाओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 6 Jan 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता। पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में 1 से 7 जनवरी तक आयोजित रंग माटी मानुष उत्सव 2025 में रविवार की शाम टीवी सह चक्रधरपुर के रंगमंच कलाकार दिनकर शर्मा ने अपनी स्वरचित कहानी मेरे होने का मतलब की शानदार प्रस्तुति की। कहानी की इस रंगमंचीय प्रस्तुति में दिनकर ने चरित्र की भवानाओं से ऐसा जादू का खेला देख उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो गई और सभी अभिनेता की भावनाओं में बह निकले। प्रस्तुति किसी जादू की तरह शुरु और समाप्त होकर सबको आश्चर्यचकित कर गई। प्रस्तुति के बाद आर्ट अकादमी के निदेशक संजीव मित्रा ने दिनकर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं दिनकर ने संजीव मित्रा और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें