Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDigital Live Certificate Camp for Pensioners in Chakradharpur Railway Division

चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर में ही कर्मचारियों को उपलब्ध होगा डिजिटल लाईव सर्टिफिकेट

चक्रधरपुर रेल मंडल में 25 से 31 नवंबर 2024 तक जीवन प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड स्तरीय डिजिटल लाईव प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया है। पेंसनधारी स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा में आवश्यक दस्तावेजों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 28 Nov 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में जीवन प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड स्तरीय डिजिटल लाईव प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन रेल मंडल के स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा में किया गया है। 25 नवंबर से 31 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाले इस शिविर में पेंसनधारी चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा में आवश्यक दस्तावेज यथा आधारकार्ड, पेंशन सबंधी कागजात, मोबाईल नंबर, बैंक खाता, पेंशन पेंमेट आर्डर इत्यादि के साथ प्रस्तूत होकर आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे दक्षिण पूर्व रेलवे में डिजिलट लाईव सर्टिफिकेट का परिचालन गार्डनरीच में कुछ दिन पहले से लागू किया गया है। अब इसका प्रचार प्रसार व्यापक रुप से किया जा रहा है। इसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर स्थित स्टेट बैंक के साथ डिजिटल लाईव सट्रिफिकेट के लिए समझौता किया गया है। पेंशनधारियों को आवश्यक दस्तावेज के साथ होकर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें