पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल संसद के लिए हुआ मतदान
चक्रधरपुर के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल संसद के गठन के लिए चुनाव आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को मतदान प्रक्रिया समझाना और नेतृत्व क्षमता विकसित करना था। इस चुनाव में...

चक्रधरपुर, संवाददाता। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम पंपरोड चक्रधरपुर में शुक्रवार को बाल संसद के गठन के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत शिशु भारती के पदाधिकारियों द्वारा चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मतदान की पूरी चुनावी प्रक्रिया को समझाना एवं छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। शिशु भारती के प्रधानमंत्री,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सेनापति पद के लिए चुनाव कराया गया। इसके लिए पूर्व से उम्मीदवार छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों के लिए अपना - अपना नामांकन दाखिल किया और अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए सभी छात्र-छात्राओं के बीच अपना प्रचार प्रसार किया।
तत्पश्चात अचार संहिता के प्रक्रिया को समझाने के लिए एक दिन पूर्व चुनाव प्रचार बंद कराया गया और शुक्रवार को छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सेनापति पद के लिए वोटिंग किया। बच्चों में चुनाव को लेकर काफ़ी उत्साह दिखाई दिया। समस्त मतदाताओं को सर्वप्रथम सौभिक घटक के द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया विस्तृत रुप से जानकारी दी। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य आनंद चन्द्र प्रधान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। बता दे कि इस चुनाव का परिणाम 10 मई को घोषित किया जायेगा और आगामी 12 मई को चुनाव जीतने वाले छात्रों का शपथ ग्रहण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जय श्री दास, मीना कुमारी,स्वास्तिक सोय, भारती कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।