चहारदीवारी निर्माण को सांसद व विधायक को सौंपा मांग पत्र
चक्रधरपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चैनपुर में सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण की मांग की गई। प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सांसद जोबा माझी और विधायक सुखराम उरांव को मांग पत्र सौंपा। संस्थान...
चक्रधरपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चैनपुर की सुरक्षा को लेकर चारदिवारी निर्माण को लेकर शुक्रवार को प्राचार्य सह जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने सांसद जोबा माझी व विधायक सुखराम उरांव को मांग पत्र सौंपा। कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चैनपुर में पर्याप्त जमीन (10.79 एकड़) उपलब्ध है। संस्थान में शिक्षा विभाग के सभी प्रशिक्षण कराने के लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची से निदेश प्राप्त है। चारदीवारी नहीं होने के कारण संस्थान में असामाजिक तत्वों का आवागमन सुलभ होता है। प्रशासनिक भवन में लगे खिड़की के शीशे को बाहरी लोगों द्वारा आये दिन तोड़ दिये जाते हैं। संस्थान के बगीचे एवं पौधों को जानवर अक्सर नुकसान पहुंचाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए चारदिवारी की आवश्यकता है। महाविद्यालय में उपलब्ध नक्शा के अनुसार कुल 2831 फीट में चहारदीवारी निर्माण की जरुरत है। मौके पर सांसद व विधायक ने चारदिवारी निर्माण को लेकर आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।