डीएवी चिरिया में बच्चों ने किया हवन
चिरिया के डीएवी पब्लिक स्कूल में दशम के छात्रों ने नए साल का स्वागत एवं पुराने साल की विदाई के लिए हवन कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों ने स्वामी दयानंद जी के पद चिह्नों पर चलने की शपथ ली और भारतीय...
चिरिया। नए साल के स्वागत एवं पुराने साल के विदाई की खुशी में जनकल्याण के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में दशम के छात्रों द्वारा स्कूल में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन कार्यक्रम के उपरांत छात्रों ने स्वामी दयानंद जी के पद चिह्नों पर चलने के साथ भारतीय संस्कृति राष्ट्रभक्ति तथा सामाजिक मूल्यों से देश को मजबूत करने की शपथ ली। प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को बताया कि पुराने जमाने में ऋषि मुनियों द्वारा भी हवन की जाती थी। हवन कार्यक्रम में शिक्षक संदीप चक्रवर्ती, श्रवण कुमार पांडे, संतोष कुमार पाठक, समीर प्रधान, राकेश कुमार मिश्रा के साथ शिक्षिका वर्षा विश्वकर्मा, मोमिता मजूमदार के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बच्चे शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।