Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDAV Public School Chiriya Prepares for Republic Day Parade

डीएवी चिरिया में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू

सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरु हो गई है। स्कूली बच्चों को परेड का प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य शिव

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 16 Jan 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on

चिरिया, संवाददाता। सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू हो गई है। स्कूली बच्चों को परेड का प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति ने दी। इस अवसर पर बच्चों ने परेड से जुड़े हुए सभी निर्देशों का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों के सुंदर एवं आकर्षक परेड ने सभा में एक नया उत्साह भर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य शिवनारायण सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस का एक अलग ही महत्व है। इसमें बच्चों को पूरे मन से अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि गणतंत्र दिवस अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है। हमें एक नई दिशा और प्रेरणा देता है। गणतंत्र दिवस का महत्व सिर्फ संविधान के लागू होने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिन हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की भी याद दिलाता है, जिन्होंने अपने संघर्षों और बलिदानों के जरिए हमें स्वतंत्रता दिलाई। मौके पर शिक्षक कर्ण सिंह आर्य, एसके पांडेय, ललित मोहन, अभय कुमार, मौमिता मजूमदार मौसमी दास मजूमदार, आशीष कुमार झा, नित्यानंद भक्त, किशोर झा व अन्य का अग्रणी योगदान रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें