सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किया सामग्री वितरण
गोईलकेरा में सीआरपीएफ की 193वीं बटालियन ने कई गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। बटालियन के अधिकारियों की उपस्थिति में जरूरतमंदों के बीच साड़ी, कंबल, मच्छरदानी, और खेल सामग्री का वितरण...

गोईलकेरा। सीआरपीएफ 193वीं बटालियन की जी कंपनी द्वारा गोईलकेरा प्रखंड के रंगालबेड़ा, लाजोरा, सार्विल, कुला, डुमरिया सहित कई गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर जरुरतमंदों के बीच सामाग्री वितरण किया गया। बटालियन के कमानडेंट ओमजी शुक्ला के निर्देश पर डिप्टी कमानडेंट अनिल तग्गा, सहायक कमानडेंट गिरधारी बगाड़िया सहित कई अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों के बीच साड़ी, कंबल, मच्छरदानी, बाल्टी, डेकची, चप्पल का वितरण किा गया। वहीं स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग, बाटर फिल्टर, युवाओं के बीच खेलकूद की सामाग्री जैसे क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जर्सी आदि का वितरण किया गया। साथ ही मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।