सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किया सामाग्री वितरण
गोईलकेरा में सीआरपीएफ की 193वीं बटालियन ने रंगालबेड़ा, लाजोरा, और अन्य गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। इसमें जरूरतमंदों को साड़ी, कंबल, मच्छरदानी, स्कूल बैग, खेल सामाग्री और चिकित्सा...
गोईलकेरा।सीआरपीएफ 193वीं बटालियन की जी कंपनी द्वारा गोईलकेरा प्रखंड के रंगालबेड़ा, लाजोरा, सार्विल, कुला, डुमरिया सहित कई गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर जरुरतमंदों के बीच सामाग्री वितरण किया गया। बटालियन के कमानडेंट ओमजी शुक्ला के निर्देश पर डिप्टी कमानडेंट अनिल तग्गा, सहायक कमानडेंट गिरधारी बगाड़िया सहित कई अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों के बीच साड़ी, कंबल, मच्छरदानी, बाल्टी, डेकची, चप्पल का वितरण किा गया. वहीं स्कूलूी बच्चों के बीच स्कूल बैग, बाटर फिल्टर, युवाओं के बीच खेलकूद की सामाग्री जैसे क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जर्सी, आदि का वितरण किया गया। साथ ही मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों का ईलाज किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई। मौके पर डिप्टी कमानडेंट ने कहा कि यह ग्रामीणों की बीच समन्वय स्थापित करने के लिए किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।