गोइलकेरा में लगातार दूसरे दिन भी छापामारी, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
गोइलकेरा में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पहले भी दो ट्रैक्टर पकड़े गए...
गोइलकेरा । गोइलकेरा में लगातार दूसरे दिन भी अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस दौरान गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग पर महादेवशाल के पास एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया। अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार और थाना प्रभारी कमलेश राय ने रविवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। कोयल नदी से अवैध बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया। शनिवार को भी अधिकारियों ने दो ट्रैक्टरों को अवैध बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा था। प्रशासन की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई से बचने के लिए देर रात नदियों से रेत निकाला जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर तड़के ही छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।