जमीन अधिग्रहण किए बगैर सड़क बनाने का काम शुरू
चक्रधरपुर प्रखंड की भरनियां पंचायत की ग्राम डुकरी में कांग्रेस नेता विजय सिंह सामड की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बांझीकुसुम से टोकलो तक बन रही सड़क निर्माण में...
चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत भरनियां पंचायत के डुकरी में शनिवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस नेता विजय सिंह सामड ने की। बैठक में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने कहा कि बांझीकुसुम से टोकलो तक बन रही सड़क में ग्रामीणों की काफी जमीनें गई हैं। इसके एवज में अब तक मुआवजा नहीं मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि बांझीकुसुम, कुमारलोंग, जारकी, बाईपीड़, झरझरा, पदमपुर, गेड़ेडीह, भरनियां, डुकरी होते हुए टोकलो तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन ग्राम डुकरी के किसानों की जमीन का अब तक विभाग द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया है। ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि जमीन का अधिग्रहण जल्द से जल्द नहीं होता है तो वे आंदोलन करेंगे। इस दरम्यान विजय सिंह सामड ने आश्वासन दिया कि जमीन अधिग्रहण को लेकर विभाग से मुलाकात की जाएगी। जरुरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। मौके पर मनोज महतो, पासिंह सामड, प्रेम लाल सामड, छोटे लाल महतो, जोगेन सामड, चम्मन सामड, सेलाय सामड, जर्मन सामड, सुरेश सामड, सुभाष चन्द्र महतो उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।