Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsConstruction of Check Dam in Anandpur Delayed Despite 97 Lakhs Investment

विधायक ने लिया मामले में संज्ञान, कार्य शुरू करने का आदेश

आनंदपुर के बूढ़ीबिल नाले में 97 लाख रुपए की लागत से लघु सिंचाई विभाग चाईबासा के तत्वधान में चेक डेम का निर्माण कार्य किया जाना है।

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 5 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर के बूढ़ीबिल नाले में 97 लाख रुपये की लागत से लघु सिंचाई विभाग चाईबासा के तत्वधान में चेकडैम का निर्माण कार्य किया जाना है। लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है। जिसका खबर हिंदुस्तान अखबार में बुधवार को प्रकाशित किया गया था। वहीं अखबार में खबर छपते ही उसका असर देखने को मिला। वहीं मनोहरपुर के नव निर्वाचित विधायक जगत माझी खबर देख एक्शन में नजर आए और उन्होंने संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से अब तक चेकडैम का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की बात को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कर चेकडैम का निर्माण कार्य पूर्ण करें और स्थानीय ग्रामीणों को लाभ दिलाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े सभी योजनाओं को विभाग के संबंधित अधिकारी कार्यस्थल का निरीक्षण कर जल्द पूर्ण कराए। ताकि जनता को उसे जुड़ी सभी तरह की लाभ मिले।

क्या है मामला : आनंदपुर प्रखंड के कई जगह संचालित चेकडैम योजनाओं में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि बहुपेक्षित योजनाओं में आनंदपुर के बूढ़ीबिल नाले में 97 लाख रुपये की लागत से लघु सिंचाई विभाग चाईबासा के तत्वधान में चेक डेम का निर्माण कार्य किया जाना है। लेकिन कार्य योजना को लेकर आठ माह पहले जुलाई माह में ही योजना का शिलान्यास किया गया था। इसके बाद भी चेक डेम का निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं किया गया है। इसपर विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते अबतक अधिकारी भी मौन साधे हुए है। वही ग्रामीणों का कहना है की चेक डेम निर्माण कार्य स्थल पर संवेदक द्वारा मात्र एक गाड़ी बालू डंप किया गया है। लेकिन अब तक 8 माह वित जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। डेम के निर्माण होने से बूढ़ीबिल और मोरंग के लगभग 60 से 80 परिवार के लोगों को डेम से लाभ मिलेगा। लेकिन अब तक चेक डैम निर्माण नही होने से ग्रामीणों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें