Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरCongress Demands Registration for Women Excluded from Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं का पंजीकरण करने की मांग

चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह सामाड ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं का पंजीकरण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई पंचायतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 19 Sep 2024 11:26 AM
share Share

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने बीडीओ को एक मांग पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं का पंजीकरण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड के कई पंचायत में महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लिए शिविर में आवेदन जमा किया गया है। लेकिन इसके बाद भी बड़ी तदाद में महिलाएं इस योजना सो वंचित रह गई है और उन्हें दो माह से इस योजना का लााभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच कर अस्वीकृत आवेदन की जांच करने और महिलाओं का फिर से पंजीकरणकर योजना का लााभ देने की मांग की है, ताकि कोई भी महिलाएं इस योजना से बंचित नहीं रह सकें। मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, पंचायत अध्यक्ष संजीत बांकिरा, पांडे राम सिजुई, बुधराम सामाड, आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें