प्रखंड प्रशासन ने मुंडा-मानकी संग की बैठक, कहा- जागरूक रहें ग्रामीण
मनोहरपुर थाना परिसर सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गांवो के मुंडा,मानकी,डाकुवा, समेत पंचायत जन प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित
मनोहरपुर, संवाददाता । मनोहरपुर थाना परिसर सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गांवो के मुंडा, मानकी, डाकुवा समेत पंचायत जन प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ शक्ति कुंज पांडेय व सीओ प्रदीप कुमार ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से मनोहरपुर विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीणों के सेंदरा अभियान के मद्देनजर चर्चा करते हुए थाना प्रभारी अमित खाखा ने लोगों से अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की अपील की। कहा कि किसी भी मामले में लोग बिना सोचे-समझे भीड़ तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं। इससे लोगों को बचने की जरूरत है। ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या ना हों। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी योजना नहीं बनाएं जिससे लोग कानून को हाथ में लें इससे सामाजिक माहौल बिगड़ सकता है। मनोहरपुर थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या आती है तो सबसे पहले थाना को सूचित करें। साथ ही अन्य सरकारी संस्थाओं को सूचित करें। आपकी हर मामले को जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन और राज्य की सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
बीडीओ शक्ति कुंज ने कहा कि मानकी, मुंडा, डाकुआ और पंचायती जनप्रतिनिधियों का प्रशासन के साथ समन्वय जरूरी है। कहा कि घटना से पहले लोग जागरूक और सक्रिय रहें। एक सूचक के तौर पर कोई भी बात हो तो थाना और प्रशासन को जानकारी दें। संविधान और सिस्टम पर भरोसा करने की बात कही।
सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था हर हाल में कायम रहना चाहिए। क्षेत्र में भाषाई समस्या भी है, अत: ऐसी स्थिति में आपकी भूमिका बहुत बड़ी है। कानून व्यवस्था कायम रहे, इस पर काम करना है। गांव-समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने और उन्नति में अपनी भूमिका को पहचानें। कहा कि मानकी-मुंडा, डाकुआ आदि का पहचान-पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए वे अपना फोटो 6 जनवरी को लेकर कार्यालय आएं। बैठक के दौरान मानकी-मुंडा ने भी ग्रामीण इलाकों से मवेशियों की चोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की। वहीं प्रशासन ने भी कहा कि मकान मालिक अपने किराएदारों का आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान-पत्र की प्रति थाना को देना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जल्द ही स्थानीय प्रशासन की ओर से पत्र जारी किया जाएगा। बैठक में जेएसआई राजेश कुमार शरत चंद्र नायक, देवचरण महतो, बिस्केसन महतो, रानी कच्छप, सुरेश बंदिया, विश्वास अंगरिया, भातु राम सैंडिल, मनमोहन अंगरिया, अशोक महतो, सनिका तिर्की, सुर सिंह जारिका, अखिलेंद्र नायक, पूजा कुजूर, ऊषा देवी, खुशबू कुमारी गुप्ता, राज महतो, बलदेव जाते, बिरसा हेंब्रम, मंगल मुंडा, हल्यानी जाते के अलावा अन्य मुंडा, डाकुआ और पंचायती जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।