Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCitizens Demand Steel Express Halt at Goilkera MP Joba Maaji Supports Protest

नागरिक एकता मंच के आंदोलन को सांसद जोबा माझी का मिला समर्थन

गोईलकेरा में कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर नागरिक एकता मंच द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही है। सांसद जोबा माझी ने इस मांग का समर्थन किया है और रेलवे से गोइलकेरा स्टेशन पर ठहराव...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 27 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on

गोईलकेरा, संवाददाता। गोइलकेरा में कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुटे नागरिक एकता मंच की मांगों का सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने समर्थन किया है। गुरुवार को एक कार्यक्रम में शरीक होने गोइलकेरा पहुंची सांसद जोबा माझी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि रेलवे को पूर्व की भांति गोइलकेरा स्टेशन में इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करना चाहिए। विगत दो सितंबर 2023 को टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के फ्लैग ऑफ सेरेमनी में मैंने इस समस्या को रेल अधिकारियों में समक्ष रखा था। साथ ही कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव भी गोइलकेरा में देने को कहा गया था। रेल अधिकारियों ने इस पर सहमति भी जताई थी। लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कोल्हान के विभिन्न स्टेशनों में यात्री ट्रेनों की समस्या को मैनें लोकसभा में भी सदन के पटल पर रखा। इसके बावजूद कई समस्याएं जस की तस है। रेलवे को नागरिक एकता मंच गोइलकेरा की मांगों के आधार पर एक और अल्टीमेटम दिया जाएगा। इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला गया तो जनता का आंदोलन ही विकल्प है। बता दें कि सप्ताह में चार दिन इस्पात एक्सप्रेस का गोइलकेरा स्टेशन में स्टॉपेज नहीं दिए जाने से क्षुब्ध नागरिकों ने अनिश्चित कालीन रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। इस दौरान जगन्नाथपुर विधायक सोना राम सिंकू, अकबर खान सहित कई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें