रेल मंडल के 22 बच्चों का दल मंदारमनी रवाना
चक्रधरपुर में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए चिल्ड्रेन कैंप 2024-25 का आयोजन किया गया है। 22 बच्चों का चयन किया गया है जो कक्षा 5 से 9 तक के हैं। यह कैंप 17 से 19 दिसंबर तक मंदारमनी में आयोजित...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे कार्मिक विभाग के कर्मचारी कल्याण कोष समिति के तात्वाधान में चक्रधरपुर के रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए चिल्ड्रेन कैंप 2024-25 का आयोजन किया गया है। रेलवे कर्मचारियों के कक्षा पांचवीं से लेकर 9वीं कक्षा तक बच्चों के लिए सी स्टार रिसोर्ट मंदारमनी का भ्रमण के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के 22 बच्चों का चयन किया गया जिसमें कंद्रीय विद्यालय, संतजेवियर स्कूल, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे शामिल हैं। बच्चों का दल सोमवार को टिटलागढ़ कांटाभांजी- हावड़ा इस्पात एकसप्रेस से खड़गपुर के लिए रवाना हो गया है। खड़गपुर रेल मंडल से और कुछ बच्चों के साथ उन्हें खड़गपुर से मंदारमोनी सी रिसोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा। 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कैंप में बच्चे सी रिसोर्ट में खेल, नृत्य, संगीत सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।