चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
चक्रधरपुर के वीरा बाग कल्याण मंडप में रविवार को बच्चों के लिए चित्रांकन एवं हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और सुंदर कलाकृतियाँ बनाई।...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर के वीरा बाग कल्याण मंडप में रविवार को बच्चों के बीच चित्रांकन एवं हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगतुली आर्ट एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया जहां चित्रांकन प्रतियगिता में शामिल बच्चें हस्तकला के दौरान सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाकर पेश किया। जिसकी उपस्थित लोगों ने तारीफ की। मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों शुभाशीष चटर्जी ने कहा की जल्द ही कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में आयोजन समिति के अजीत कुमार पांडेय, समाजसेवी सह कवि रणविजय कुमार,समाजसेवी अनवर खान, प्रशांति साह एस के मजुमदार के अलावे शहर के बुद्धिजीवी वर्ग, अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोग, विभिन्न स्कूलों के बच्चें व अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।