नृत्यांगना छंदा भट्टाचार्या को किया सम्मानित
चक्रधरपुर की छंदा भट्टाचार्या ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवॉर्ड जीतकर घर लौटने पर सम्मानित की गईं। विधायक सुखराम उरांव ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित...
चक्रधरपुर, संवाददाता । नेपाल में आयोजित हुए अंतराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवॉर्ड जीतकर चक्रधरपुर पहुंची छंदा भट्टाचार्या का बुधवार को झामुमो जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने बनमालीपुर स्थित अपने आवास पर सम्मानित किया। उन्होंने छंदा भट्टाचार्या का शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया और हौसला अफजाही किया। साथ ही कहा कि वे हमेशा कलाकारों को हौसला अफजाही करते है और उन्हें आगे बढ़ने में हमेशा मदद करते है और आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान छंदा भट्टाचार्या ने कहा कि उसने कई बार रेलवे के सांस्कृतिक कोटे से नौकरी के लिए आवेदन दिया है। लेकिन अबतक रेलवे द्वारा इस पर विचार नहीं किया जा रहा है। इस पर विधायक ने हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही राज्य सरकार से भी सहयोग दिलाने की बात कही। इस दौरान छंदा भट्टाचार्या के परिजन भी मौजूद थे। वहीं मौके पर झामुमो नेता राम लाल मुंडा सहित अन्य झामुमो नेता व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।