कोटुवां में श्री श्री राधा गोविंद मंदिर समिति के तत्वाधान में सोलह प्रहार हरि संकीर्तन 12 को
चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत में 12 मार्च को सोलह प्रहार हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 11 मार्च को गंध दिवस, 12 मार्च को कलश यात्रा और राधा गोविंद नाम उच्चारण होगा। 13 मार्च को...
चक्रधरपुर।आगामी 12 मार्च को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पदमपुर पंचायत के कोटुवां प्रधान टोला में सोलह प्रहार हरि संकीर्तन का आयोजन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के तत्वाधान में किया गया है। शनिवार को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए समिति के सक्रिय सदस्य नारायण प्रधान ने बताया कि 11 मार्च दिन मंगलवार शाम 7:00 गंध दिवस का आयोजन होगा। जबकि 12 मार्च दिन बुधवार सुबह 7:00 बजे से कलश यात्रा एवं 11:00 राधा गोविंद नाम उच्चारण किया जाएगा। 13 मार्च दिन गुरुवार को जागरण रात्रि एवं 14 मार्च दिन शुक्रवार दधि (समापन) क्या जाएगा। रिशा कीर्तन में पश्चिम बंगाल के कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।