Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Officials Inspect E-Rickshaw Parking Facilities to Reduce Road Accidents

ई-रिक्शा पार्किंग की व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी ने ई-रिक्शा पार्किंग की व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसडीओ ने अनुमंडल अस्पताल के पास और चेकनाका के समीप स्थलों का चयन किया। पवन चौक पर भीड़ के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 6 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा पार्किंग की व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी ने सोमवार को ई-रिक्शा पार्किंक की व्यवस्था को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ के साथ एएसपी शिवम प्रकाश, चक्रधरपुर अंचालाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अनुमंडल अस्पताल के पुराना गेट तथा चेकनाका के समीप दो स्थलों का चयन किया। इसके अलावा पवन चौक का भी निरीक्षण किया। लेकिन पवन चौक पर हमेशा भीड़ रहने के कारण वहां ई-रिक्शा स्टैंड नहीं बन सकता हैं। इसके बाद एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर के इतवारी बाजार समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

मौके पर एसडीओ ने बताया कि लगातार सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर ई-रिक्शा चालकों के लिए स्टैंड की व्यवस्था का पहल प्रशासन द्वारा कराया जा रहा हैं। ई-रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था होने पर सड़कों पर जहां-तहां ई-रिक्शा खड़ा नहीं हो पाएगा। जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें