प्रखंड सह अंचल कार्यालय में वाहन खड़ा करने से हो रही परेशानी
चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने बलराम प्रधान को निर्देश दिया है कि वे दो दिनों के अंदर लावारिस वाहन हटाएं। नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी। यह वाहन प्रखंड कार्यालय परिसर में लंबे समय से...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने वाहन मालिक बलराम प्रधान को दो दिनों के अंदर वाहन हटाने का निर्देश दिया हैं। साथ ही दो दिनों के अंदर वाहन नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध नियामानुसार सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में वाहन संख्या जेएच05बीएफ 8506 लावारिस हालत में लंबे समय से खड़ा कर दिया गया हैं। जिससे आए दिन आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही कोई अन्य अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के अंदर वाहन को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से हटाने का निर्देश दिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।