एसडीओ ने 17 मार्च को बुलायी सभी राजनीतिक दलों की बैठक
चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने 17 मार्च को राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में चुनाव पारदर्शिता और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। आम आदमी पार्टी,...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव की प्रक्रिया प्रशानिक स्तर पर शुरु हो गई है। पोड़ाहाट एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने आगामी 17 मार्च को राजनीतिक दलों की बैठक बुलायी है। इसमें नगर पर्षद चुनाव पारदर्शी तरीके से कराने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। बैठक 14 मार्च को 12 बजे अनुमडंल कार्यालय सभागार में होगी। वहीं एसडीओ द्वारा इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया तथा मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दलों में आजसू, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।