मनरेगा मजदूरों को 100 दिन काम मुहैया कराने का निर्देश
चक्रधरपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। उन्होंने मनरेगा मजदूरों को 100 दिन काम सुनिश्चित करने और योजनाओं में खामियों को सुधारने की आवश्यकता...
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड विकस पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा अभियंताओं के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को साल में कम से कम 100 दिन काम मुहैया कराएं। साथ मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में जो भी खामिया हैं उसे सुधार करते हुए उसे पूरा कराएं। उन्होंने बताया कि प्रखंड में बिरसा सिंचाई कुप, पोटो हो खेल मैदान तथा मनरेगा के तहत अन्य कई योजनाएं संचालित हो रहा हैं। उन योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी खामिया दिखती हैं तो उसकी सूचना प्रखंड कार्यालय को दे तथा उसका समाधान कैस हो उस पर काम करें। उन्होंने पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवकों से कहा कि प्रति राजस्व ग्राम में कम से कम पांच योजनाएं संचालित करना हैं। योजना संचालित के साथ-साथ उसकी देखभाल तथा उसके निर्माण में गति लाने को कहा। राजस्व ग्राम में योजना पूर्ण हो जाती हैं तो दूसरे राजस्व गांव में इन योजनाओं को संचालित करें। मौके पर बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।