रामनवमी को लेकर महावीर पताकों से सजा चक्रधरपुर बाजार
चक्रधरपुर बाजार रामनवमी के अवसर पर महावीर पताकों से सज गया है। लोग पूजा सामग्री और नारियल खरीदने में व्यस्त हैं। विभिन्न हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। महावीर पताकाओं की बिक्री 10...
चक्रधरपुर।रामनवमी को लेकर चक्रधरपुर बाजार महावीर पताकों से सज गया हैं। रामनवमी को लेकर अभी से ही लोग तैयारियों में जुट गए हैं। चक्रधरपुर बाजार में इसे लेकर चहल-पहल बनी हुई हैं। मुख्य बाजार के अलावा मंदिरों के आस-पास भी पूजन सामग्री, नारियल आदि की दुकान आदि सजाया गया है। शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा हैं। रामनवमी को लेकर बाजार में महावीर पताका व पूजन सामग्री की खूब बिक्री अभी से ही शुरु हो गई हैं। श्रद्धालुओं ने कच्चे बांस, सबाई की रस्सी आदि की भी खरीदारी कर रहे हैं। वहीं चक्रधरपुर बाजार में महावीर पताका 10 रुपये से शुरु होकर 6 हजार रुपये तक बिक रहा हैं। बाजार में 10, 20, 50, 100, 200, 300, 500, 1000 रुपये का भी महावीरी पताका हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।