आज पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर
फुलवामा में रविवार को शहीद हुए सुन्दरगढ़ जिले के राजगांगपुर के प्रदीप पंडा का पार्थिव शरीर बुधवार तड़के उनके घर पहुंचेगा। मंगलवार को केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने दिल्ली में शहीद के...
फुलवामा में रविवार को शहीद हुए सुन्दरगढ़ जिले के राजगांगपुर के प्रदीप पंडा का पार्थिव शरीर बुधवार तड़के उनके घर पहुंचेगा। मंगलवार को केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने दिल्ली में शहीद के शव को श्रद्धांजलि दी और दिल्ली से शव को भुवनेश्वर के लिए रवाना किया। शहीद का शव देर रात भुवनेश्वर पहुंचेगा। जहां से सड़क मार्ग से राजगांगपुर बुधवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है।
शहीद के परिजनों को मिलेगा पांच लाख : इधर राजगांगपुर विधायक मंगला किसान के प्रयास से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की कि मृतक के परिवार वालों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये नकद, हर माह दो हजार रुपये भत्ता, दस डिसमील जमीन सहित अन्य सुविधा परिवार वालों को दिया जायेगा। वहीं मंगलवार को भी शहीद के परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ी रही।
राजगांगपुर विधायक मंगल किसान के आलावा राजगांगपुर विकास परिषद के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, नगरपाल सुश्रीता पाईकराय, उपनगरपाल अशोक दास, भाजपा टाउन अध्यक्ष श्रीधर स्वांई, पूर्व नगरपाल शशि रेखा सामल, भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र प्रधान, बीजद के दिग्गज नेता विनय पंडा सहित बड़ी संख्या में लोग राजगांगपुर के लिपलोई स्थित भंज कालोनी में पहुंचे और शहीद के परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।