Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBody of martyr will reach today

आज पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर

फुलवामा में रविवार को शहीद हुए सुन्दरगढ़ जिले के राजगांगपुर के प्रदीप पंडा का पार्थिव शरीर बुधवार तड़के उनके घर पहुंचेगा। मंगलवार को केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने दिल्ली में शहीद के...

हिन्दुस्तान टीम चक्रधरपुरWed, 3 Jan 2018 01:11 AM
share Share
Follow Us on

फुलवामा में रविवार को शहीद हुए सुन्दरगढ़ जिले के राजगांगपुर के प्रदीप पंडा का पार्थिव शरीर बुधवार तड़के उनके घर पहुंचेगा। मंगलवार को केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने दिल्ली में शहीद के शव को श्रद्धांजलि दी और दिल्ली से शव को भुवनेश्वर के लिए रवाना किया। शहीद का शव देर रात भुवनेश्वर पहुंचेगा। जहां से सड़क मार्ग से राजगांगपुर बुधवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है।

शहीद के परिजनों को मिलेगा पांच लाख : इधर राजगांगपुर विधायक मंगला किसान के प्रयास से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की कि मृतक के परिवार वालों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये नकद, हर माह दो हजार रुपये भत्ता, दस डिसमील जमीन सहित अन्य सुविधा परिवार वालों को दिया जायेगा। वहीं मंगलवार को भी शहीद के परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ी रही।

राजगांगपुर विधायक मंगल किसान के आलावा राजगांगपुर विकास परिषद के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, नगरपाल सुश्रीता पाईकराय, उपनगरपाल अशोक दास, भाजपा टाउन अध्यक्ष श्रीधर स्वांई, पूर्व नगरपाल शशि रेखा सामल, भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र प्रधान, बीजद के दिग्गज नेता विनय पंडा सहित बड़ी संख्या में लोग राजगांगपुर के लिपलोई स्थित भंज कालोनी में पहुंचे और शहीद के परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें