उड़सू गांव की आरती नृत्य मंडली ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती
राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा तुलसीकानी गांव में बिरसा प्रखंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें तीस नृत्य मंडलियों ने भाग लिया। उडसू गांव की आरती मंडली ने चैंपियन...
राउरकेला, संवाददाता । राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर विभाग द्वारा तुलसीकानी गांव में बिरसा प्रखंड स्तरीय सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से तीस नृत्य मंडलियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता) अतीश सरकार ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन-गैर-संकार्य-सीएफ) डा. पीके साहू समारोह के विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर), सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) बिभबासू मल्लिक और टीबी टोप्पो के आलावा सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) एएन पति व अन्य अधिकारी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में उडसू गांव की आरती नृत्य मंडली बिसरा ब्लॉक नृत्य महोत्सव की चैंपियन बनी और उसने 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी जीती। उडसू गांव की अन्य संचिता नृत्य मंडली ने दूसरा पुरस्कार जीता जिसमें 8,000 रुपये नकद और एक ट्रॉफी शामिल थी। सारुबाहाल गांव की लक्ष्मी नृत्य मंडली 6,000 रुपये नकद और ट्रॉफी के साथ तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। शेष भाग लेने वाली प्रत्येक मंडली को 2,500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन आरएसपी के सीएसआर विभाग ने तुलसीकानी गांव के सुसेना स्वयं सहायता समूह के सहयोग से किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।