मुख्यालयों में रहकर काम करें पंचायतकर्मी : बीडीओ
गोईलकेरा के प्रखंड सभागार में बीडीओ विवेक कुमार ने पंचायतकर्मियों और मुखिया के साथ बैठक की। उन्होंने पंचायत सुदृढ़ीकरण के लिए निर्देश दिए, जिसमें पंचायत सचिवों को बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने,...
गोईलकेरा। गोइलकेरा के प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ विवेक कुमार ने पंचायतकर्मियों और मुखिया के साथ बैठक की। इसमें पंचायत सुदृढ़ीकरण के लिए कई निर्देश दिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक सप्ताह के पांच दिन पंचायत मुख्यालयों में रहकर कामकाज का निष्पादन करें। पंचायतकर्मियों को अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक के माध्यम से पंचायतों में ही बनना अनिवार्य है। उन्होंने जल्द से जल्द पंचायतों को डिजिटल बनाने और ज्ञान केंद्रों (लाइब्रेरी) की स्थापना का निर्देश दिया। साथ ही पंचायतों में फेसिलिटेटर, मोबलाइजर, सहायक, सफाईकर्मी और पंचायत भवन के लिए रात्रि प्रहरी की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर करने को कहा गया है। पंचायतों से क्रियान्वित योजनाओं में व्यय की समीक्षा करते हुए नई योजनाओं के चयन का निर्देश भी दिया गया। बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।